काशी पहुंचे सीएम योगी, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी पहुंचे। सीएम का हेलीकाप्टरअपने तय समय पर पुलिस लाइन में उतरा। वहां अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में सीएम विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रबंधन व स्वच्छता की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी नदेसर स्थित एक कार्यक्रम में शिरतत करेंगे। इसके बाद सीएम कैंट विधानसभा क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्याल के कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय के चाणक्य सभागार में शाम चार बजे प्रबुद्धजनों के सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
वहीं रात में सीएम विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम दर्शन करने के साथ ही गंगधार तक कॉरोडोर क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रगति भी देखेंगे।