हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार, कुल छह भेजे गए जेल...

हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार, कुल छह भेजे गए जेल...

वाराणसी। वरुणा जोन के कैंट के रहने वाले नेशनल थर्मल पावर करपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्तण्ड शाही के सनसनीखेज हत्या के मामलें में कैंट पुलिस ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। यह जानकारी सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध सुभाषचंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता में दी। बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी कि मुखबीर की सूचना पर लहरतारा ओवरब्रिज से घटना में शामिल गाजीपुर जनपद के असवार मन्दिर के पास करीमुद्दीनपुर निवासी राजेश कुमार चौहान, जनपद गोरखपुर भण्डारो जगतबेला थाना चिलुवाताल निवासी सुबोध कुमार द्विवेदी और गोरखपुर करनजहंवा थाना चिलुवाताल निवासी रमेश यादव को गिरफ्तार किया है। इस मामलें में निगमेन्द्र सिसोदिया, कंचन सिंह चौहान और अखिलेश ठाकुर की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा की बरामदगी पहले ही की जा चुकी है।