महावीरी झंडा निकलने हेतु स्थानीय थाने पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा हुई बैठक...
बलिया / बलिया जिले के सहतवार थाना के अंतर्गत सहतवार थाना के परिसर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के साथ जय बजरंगबली समिति सहतवार की बैठक आयोजित हुई में कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत बड़ा पोखरा पर ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस इस वर्ष भी नही निकलने का निर्णय सर्व समिति से लिया गया सासन के निर्देश का पालन करते हुए 22 अगस्त को हनुमान मंदिर बड़ा पोखरा पर पूजन अर्चन करने के बाद ध्वज बदलने और स्रधालुओ में प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया इस जय बजरंगबली महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और कोषाध्यक्ष असवनी गुप्ता, मुकेश कुमार, मनोज गुप्ता,लक्ष्मण पांडे,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस से ब्यूरो चीफ रामजी दुबे बलिया