रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा की गई सराहनीय पहल
1.
रामनगर : रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन व काशियाना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र को नशामुक्त औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मुहिम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, चंदौली श्री संजीव सिंह द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के फेज़-1 के सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहाँ कि नशा सीधे तौर पर जानलेवा और नुकसानदायक होने के साथ-साथ दुर्घटना और अन्य अनेक आपराधिक कृत्यों के लिये परोक्ष रूप से बहुत बड़ा कारण है।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा की गई पहल सराहनीय हैं।
इस पहल से औद्योगिक क्षेत्र की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी, जो आर्थिक और सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से भी लाभदायक हैं, व आये दिनों हो रहे दुर्घटनाओं से बच जा सकता है।
साथ मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि अगर कोई श्रमिक नशे का आदि हो तो उसको सुधार हेतु जिला हॉस्पिटल में पूरी व्यवस्था की जाएगी।
2.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्य-योजना में सभी के सुझाव सम्मिलित किये जायेंगे और परिणामदायक कार्य-योजना तैयार की जायेगी। बताया कि श्रमिकों के साथ समाज में बढ़ रही विभिन्न प्रकार के नशा सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये ड्रग एडिक्ट तक हमें पहुँचना होगा। उन्हें उपचारित कर वापस समाज की मुख्यधारा में लाना होगा। नशे की गिरफ्त में श्रमिक न आयें, इसके लिये भी रणनीति बनाई जा रही और इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
सुमित सिंह ( सदस्य, राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पूनर्वास समिति, भारत सरकार ) ने कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र भारत का पहला नशामुक्त औद्योगिक क्षेत्र हुआ है।आपको ज्ञात हो की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने भारत के 272 जिलों में नशामुक्त भारत अभियान चला रही है और आज के घोसणा से नशामुक्त भारत अभियान में मिल का पत्थर साबित होगा। काशियाना फ़ाउंडेशन द्वारा औद्योगिकगण को नशामुक्त परिसर का स्टिकर भेंट की गई।
3.
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त , उद्योग गौरव मिश्रा ने कहा कि एसोसिएशन की पहल काफी सराहनीय है, और हमेशा एसोसिएशन समाज हित मे बढचढ कर अपनी भागिदारी सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल ने किया,मुख्य लोगो मे, विजय केशरी, सतीश गुप्ता, अजय राय, राम सिंह, सुरेन्द्र राय, आकाश जायसवाल, मुकुंद लाल केशरी, राम सागर, सिद्धार्थ जालान , शिवपूजन जायसवाल, धन्यनजय, जितेन्द्र जैन सहित सैकड़ों उधमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विशाल कुमार