रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की पांच बोगियां पलटी, मौके पर कर्मचारी

1.

वाराणसी / बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुआडीह) के प्लेटफार्म नंबर 1 के उत्तरी छोर पर मंगलवार देर शाम मालगाड़ी के डिब्बे पलट गये। घटना के बाद रेलवे के अधि‍कारि‍यों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कई अधि‍कारी मौके पर पहुंच गये हैं। 

महमूरगंज-मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आलम ये रहा कि‍ फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है, जि‍से पुलि‍स को हटाने में काफी मशक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है।

2.

अबतक मि‍ली जानकारी के अनुसार बनारस रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 1 के उत्‍तरी छोर के पास से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन आगे नि‍कल गया और इस दौरान उसके कई डि‍ब्‍बे पलट गये। घटना में अभी तक कि‍सी के हताहत होने की सूचना नहीं मि‍ली है। रेलवे की ओर से इस संबंध में कोई आधि‍कारि‍क बयान सामने नहीं आया है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट 

3.