मां गंगा के तट पर मलहिया में सप्ताह व्यापी ज्ञानवापी शिव महापुराण कथा 10 अक्टूबर से...
वाटरप्रूफ पंडाल में 25,000 से अधिक श्रद्धालुजनों के बैठने की व्यवस्था कथा की अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कथा प्रेमियों का आवागमन शुरू
वाराणसी l श्री विद्वलेश सेवा समिति के काशी वासियों के सहयोग से गढ़वा घाट रोड पर मलहिया ( रमना ) में विश्वसुंदरी पुल के नीचे मां गंगा के पावन तट पर सप्ताह व्यापी ज्ञानवापी शिव महापुराण त्या का आयोजन 10 अक्टूबर सोमवार से 16 अक्टूबर रविवार 2022 तक किया गया है । यह कथा सीहोर मध्य प्रदेश से पधारे पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से प्रभावित की जाएगी । यह वाराणसी में आपकी दूसरी कथा है वाटरप्रूफ पंडाल में 25000 से अधिक के श्रद्धालु जनों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग सुरक्षा अग्निशामक सीसी कैमरे क्लोज टीवी सर्किट पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है । कथा का समय नित्य दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा ।
उपरोक्त जानकारी ज्ञानवापी शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के संयोजक मुख्य यजमान कौशल कुमार सिंह , निधि सिंह , सहसंयोजक संजय केसरी , आत्मा विशेश्वर , प्रदीप मानसिंह , राकेश शर्मा , राम बहादुर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से आज दोपहर पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में दी उन्होंने बताया कि कथा प्रेमियों का आगमन शुरू हो गया है आयोजकों के अनुसार प्यारा पीठ पर बाबा विश्वनाथ धाम बनाया जा रहा है । कथा प्रारंभ होने से पूर्व नित्य प्रातः 900 से 11.30 बजे तक रुद्राभिषेक होगा कन्या का श्री गणेश से पूर्व प्रथम दिन रत्नाकर बिहार कॉलोनी स्थित विंध्यवासिनी भवन से शिव महापुराण की प्रदेश के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी । कथा की मुख्य यजमान श्रीमती गीता सिंह एवं कौशल कुमार सिंह अपने सिर पर पोथी कलश धारण कर बैंड के साथ भजन कीर्तन करते हुए चलेंगे यह यात्रा मुरारी चौक होते हुए कथा स्थल तक जाएगी।
कथा पंडाल में प्रकाश व्यवस्था जनरेटर के द्वारा की जा रही है ध्वनि विस्तारक यंत्र कथा स्थल व आसपास के क्षेत्र में लगाई जाएगी । कथा पंडाल 200 फीट x 600 फीट का बनाया गया है संगीतमय कथा का सीधा प्रसारण आस्था पौनल पर किया जाएगा । कथा पंडाल कथा समाप्ति के बाद किसी भी कथा प्रेमी के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है । यह उन्हें अनन्य स्वय की जिम्मेदारी पर करना है नगर निगम द्वारा कथा स्थल पर पोर्टेबल टॉयलट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी की काशी में पहली कथा शिव महापुराण की वर्ष 2019 में हुई थी । 42 वर्षीय पूज्य कथा पंडित प्रदीप मिश्रा अब तक सैकड़ों कथाए देश - विदेश में कर चुके हैं वे श्रीमद् भागवत एवं श्री राम कथा से भी भक्तों को भाव विभोर कर देते हैं । काशी व आसपास के लोग मानवापी शिव महापुराण की कथा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो अपनी जीवन को धन्य बनाये।