मंडलायुक्त व आईजी जोन कानपुर ने परौख गांव का किया भ्रमण, कराए जा रहे कार्यो का लिया जायजा, दिए निर्देश
कानपुर देहात / कानपुर देहात राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख में संभावित दौरे के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर व आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने परौख गांव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय मौजूद रहे, इस मौके पर मंडलायुक्त व आईजी जोन ने हेलीपैड स्थल पर हाईटेंशन लाइन एवं पेड़ों व गांव की लाइन की जानकारी ली तथा संपूर्ण कार्य समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल, झलकारी बाई इंटर कॉलेज, पथरी देवी मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, खेल का मैदान, अंबेडकर पार्क मिलन केंद्र, अमृत सरोवर आदि में चल रहे कार्यो का जायजा लिया, मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रहे कार्यों का तत्काल पूर्ण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं रंगाई पुताई भी भवनों में कराया जाए, गांव के सभी हैंडपंप दुरुस्त रहें, विद्युत लाइने सही रहे तथा जहां कहीं भी जर्जर तार है उन्हें तत्काल चेंज कराएं। वही मंडलायुक्त ने ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर मंडलायुक्त व आईजी जोन कानपुर ने पंचायत भवन में अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप जिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए के सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट