विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे में घायल मजदूरों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, सरकार से 25 लाख के मुआवजे की मांग...

विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे में घायल मजदूरों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, सरकार से 25 लाख के मुआवजे की मांग...

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे में घायल मजदूरों से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कबीरचौरा पहुंचा। इस दौरान सभी घायलों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और साथ ही उनके परिवार के आर्थिक स्थिति को भी जाना।

कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में हादसे में घायल मजदूरों से मिलने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की पीड़ितों के सर पर पहाड़ टूट पड़ा है। बहुत ही दुःखद और पीड़ादायक घटना है। मृतक परिजनो को 25 लाख का सरकार मुआवजा दे और साथ ही घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाए। यह मजदूर तबका है रोज की मेहनत ही इनकी जीविका है ऐसे में मजदूरों को समुचित मुआवजा राशि का मदद सरकार करे।

घायलों से मिलने वालों में- वरिष्ठ नेता अजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव सरिता पटेल, राहुल राजभर, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, राजीव राम, ओ पी राजभर, किशन यादव आदि लोग रहे है।

रिपोर्ट विशाल कुमार