मुंहबोले मामा ने भांजी संग किया दुष्कर्म, आरोपी को भेजा गया जेल...

मुंहबोले मामा ने भांजी संग किया दुष्कर्म, आरोपी को भेजा गया जेल...

वाराणसी । मुंहबोले मामा ने टॉफी - चाकलेट देने के बहाने घर से दूर ले जाकर चार वर्षीय मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है। मासूम जब घर लौटी तो खून से लथपथ देख उसकी मां ने पूछा तो पीड़िता ने पूरा वाक्या बताया। जिसके बाद मामला भेलूपुर थाने पहुंचा। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी सोनू कुमार (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

फुटफुटकर मां से बताया वाक्या

भेलूपुर के रेवड़ीतालाब निवासी सोनू कुमार (24) नवाबगंज स्थित ठेला लगाने वाले अपने परिचित के घर आता-जाता था। वह अक्सर ही मासूम को टॉफी-चाकलेट देता था। रविवार की रात में वह चॉकलेट देने के बहाने मासूम को ले गया और खाली स्थान में उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद जब सोनू मासूम को घर छोड़ा तो वह डरी सहमी थी। बच्ची को उदास देकर मां उसके पास आई तो कपड़े पर खून देखकर हदप्रद रह गई। जब मां ने बच्ची से पुचकार कर पूछा तो उसने रो- रोकर पूरी दस्ता बयां कर दी। पीड़िता का कपड़े बदलवाने के बाद पूरा परिवार रात को ही थाने पहुंचा।

बच्ची का कराया जा रहा मेडिकल

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की बच्ची की मां के तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, वहीं पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेजा गया है। इंस्पेक्टर ने कहा की प्रभावी पैरवी कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।