एक तरफ भी वीवीआईपी, तो दूसरी तरफ खुलेआम बदमाशों ने दी प्रशासन को चुनौती
1. एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर..
वाराणसी : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पुलिस इस वक्त सुर्खियां काफी बटोर रही हैं जहां एक तरफ जनपद में वीवीआइपी महामहिम राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ हत्याओं से यूपी दहल सा गया है बात किया जाए आज सुबह की जहां महामहिम अपने मिर्जापुर दौरे पर थे तो वही सुबह 3 युवकों की निर्मम हत्या कर एक एक ही जगह खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देर रात होते ही हौसला बुलन्द बदमाशों ने वाराणसी पुलिस को भी चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मारी हालांकि गोली युवक के दाहिने जांघ में लगा है और डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन सब मिलाकर
2. घायल को सिंह मेडिकल ले जाया गया...
यूपी पुलिस की किरकिरी इन दिनों हो रही है योगी की पुलिस निष्क्रिय जान पड़ रही है और थकी थकी लग रही है जहां एक तरफ भी वीआईपी की ड्यूटी करते करते पुलिस थक सी गई है और अपराध पर काबू पाने में अब असमर्थ सा दिख रही है ताजा मामला है थाना चेतगंज के बरियार के रहने वाले रोहित यादव का जिनको कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी गोली चलने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह सीओ कोतवाली और एसपी सिटी मैं फोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सिंह मेडिकल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित को पैर में गोली लगी है एसपी सिटी का कहना है कि बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे लेकिन सोचने वाली बात यह है कि वीवीआईपी के होते हुए हौसला बुलंद बदमाशों ने वाराणसी पुलिस को किस प्रकार से चुनौती लगातार दे रही है।