करकट तोड़ने को लेकर आपस में भिड़े सगे भाई...

करकट तोड़ने को लेकर आपस में भिड़े सगे भाई...

सहतवार / स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली में रविवार की रात करीब 9:00 बजे सगे भाइयों व उसके परिजनों के बीच करकट तोड़ने के विवाद को लेकर आपस में ही जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुआ जिसमें एक पक्ष के 2 लोगों को गंभीर चोटे आई है स्थानीय थाना में दोनों भाइयों के पड़ोस उसी देव कुमार शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा ने लिखित तहरीर दे दी है पुलिस आरोपी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है और विवाद को लेकर बड़े भाई प्रेम शर्मा 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गौरव शर्मा अपने सगे भाई अमर नाथ koशर्मा 38 वर्ष करकट तोड़ने के विवाद को लेकर बड़े भाई प्रेम शर्मा व उसकी पत्नी पूनम शर्मा ने मिलकर अमर शर्मा व उसकी पत्नी कंचन देवी 35 वर्ष को लाठी डंडे से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया

गंभीर होने के कारण दोनों लोग जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया जब परिजनों को सरगुन सुनाई दिया तो देखा कि उसकी पत्नी कंचन के सिर से काफी खून गिरा था तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक दोनों पति पत्नी की हालत में काफी सुधार है तथा वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है कार्रवाई पूरी होने तक चालानन्यायालय कर दिया जाएगा

द न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो राम जी दुबे बलिया