मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर गंगा तट पर रोपे गए रुद्राक्ष सहित अन्य पौधे, बाबा विश्वनाथ से की गई दीर्घायु होने की कामना...
1.
वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर सभी अपने-अपने हिसाब से उन्हें बधाई दे रहे है। पर्यावरण दिवस होने से उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हर ओर पौधरोपण किया जा रहा है। काशी के ख्यात ज्योतिषाचार्य और प्रतापगढ़ के सांसद प्रतिनिधि डॉ. अनूप जायसवाल ने कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिव रुद्राक्ष रिसोर्ट में सादगी के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम किया।
2.
योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए गंगा माँ और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई। जिसके बाद गंगा तट पर रुद्राक्ष सहित 100 पौधे लगाए गए। डॉ. अनूप जायसवाल ने कहा कि कोविड़ काल मे जिस तरह जनता की सांसें ऑक्सीजन की कमी से उखड़ी है ऐसे हालात न हो इसलिए पर्यावरण को संरक्षित करने का हम सबका दायित्व है। संकटकाल में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता का एक घर की मुखिया की तरह ख्याल रखा और सबके स्वास्थ की चिंता की, इसलिए हम सब उनके दीर्घायु होने की कामना करते है। इस अवसर पर काशी के जनता से उन्होंने आग्रह किया कि काशी को पुराने स्वरूप सुंदरवन में परिवर्तित करने में सभी अपना योगदान दें। जिससे काशी में अब कभी महामारी व ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए।