गांधी जयंती को NLR India फाउंडेशन के तत्वाधान में गंगा कुष्ठ आश्रम में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया
वाराणसी / गांधी जयंती को NLR India फाउंडेशन के तत्वावधान में गंगा कुष्ठ आश्रम में माहात्मा गांधी जी के प्रतिमा पे माल्यापर्ण करके शुभारंभ किया गया। इस मौके पे जिला कुष्ठ अधिकारी श्री राहुल सिंह जी, NLR फाउंडेशन के स्टेट CBR कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह जी माल्यार्पण करके सुरूआत की। गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में कुष्ठ रोगी के बच्चों ने उत्कृष्ट पेंटिंग बनाया । NLR इंडिया फाउंडेशन के बिपिन सिंह जी ने कुष्ठ कॉलोनी के कुल 16 बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ा सभी को बैग, पेन, पेंसिल, रबर , कॉपी इत्यादि का वितरण किया गया।
इस मौके पे कुष्ठ कॉलोनी के 60 लोग ने कुष्ठ जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। इस रैली को संबोधित आश्रम के प्रधान सलीम खान, संभु पंडित जी ने नारा लगवाया " सुन्न दाग , दःब्बो का ज्ञान, कुष्ठ रोग की है पहचान"
NLR इंडिया फाउंडेशन के CBR कोऑर्डिनेटर ने बताया कि महात्मा गांधी जी कुष्ठ रोगियों का सेवा भाव जीवन्त पर्यन्त करते आये है । NLR India फाउंडेशन भी कुष्ठ उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का समाप्ति करण जिला कुष्ठ अधिकारी श्री राहुल सिंह ने सेल्फ केअर किट , MCR , मिठाई देकर एवं NLR इंडिया फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्यो की चर्चा से समाप्त किया।
इस मौके पे सुरेश जी NMA, प्रभात उपाध्याय NMA, मार्त्तण्ड फिसियो थेरेपिस्ट इत्यादि मौजूद रहे।