महज चंद घंटों में ही खोया हुआ मोबाइल बरामद किया बबुरी पुलिस ने...
चंदौली बबुरी / जनपद के तेजतर्रार थाना प्रभारियों में से एक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने अपने तत्परता से मायूस हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है ज्ञात हो कि जनपद मीरजापुर निवासी राजकुमार सिंह पुत्र पूरन सिंह अपना लैपटॉप ठीक कराने बबुरी बाजार में आये थे कि इसी दौरान उनका मोबाइल जेब मे रखते वक्त कही गिर गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नही उन्होंने इसकी शिकायत थाना बबुरी में किया शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बबुरी ने खुद मोबाइल की बरामदगी की।कहते है कि
जब पुलिस इतनी तत्पर हो जाये तो वाकई किसी भी पीड़ित के मुँह से अवश्य ही प्रशंसा के शब्द निकलना लाजमी ही है। ऐसा ही कुछ आज बबुरी पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर बरबस ही एक पीड़ित के मुंह से प्रशंसा के शब्द निकल पड़े तथा वह बबुरी पुलिस के कार्यप्रणाली की वाहवाही करता रहा।
गुमशुदगी पर त्वरित कार्रवाई सत्येंद्र विक्रम सिंह ने तत्काल इस सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल की तलाश हेतु सक्रिय हुए। गुम हुए मोबाइल पर फ़ोन करने पर स्विच ऑफ बता रहा था। मौके पर जाँच से पता चला कि एक विक्षिप्त सा दिखने वाला युवक जो कि ग्राम बंशीपुर बबुरी का रहने वाला है वही सड़क पर गिरे मोबाइल को उठा कर लेकर गया है। उक्त युवक की तलाश कर मोबाइल को बरामद कर पीड़ित राजकुमार सिंह को सुपुर्द किया गया। अपना मोबाइल पुनः पाकर राजकुमार सिंह उपरोक्त के चेहरे पर खुशी के भाव प्रदर्शित होने लगा तथा बबुरी पुलिस की प्रशंसा करने लगे। उक्त कार्य मे अहम भूमिका निभाने में थानाध्यक्ष बबुरी सत्येन्द्र विक्रम सिंह के साथ का0 आलोक दूबे व का0 आशीष सिंह रहे।
रिपोर्ट तौफीक खान