नमो घाट पर बनेगा देश का पहला सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन, नाविकों को मिलेगी सहूलियत

1 / 2

1.

वाराणसी l यूपी के वाराणसी में दुनिया का सबसे हाईटेक घाट लगभग तैयार हो गया है.हैलीपैड,सीएनजी स्टेशन, मिनी मल्टीमॉडल टर्मिनल के साथ इस घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी है.इस घाट पर अब जल्द ही सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन भी बनाया जाएगा.वाराणसी के नमो घाट घाट पर बनने वाला ये बोट सर्विस स्टेशन देश का पहला सर्विस स्टेशन होगा जो किसी घाट पर बनाया जाएगा.वाराणसी नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में गंगा को प्रदुषण से मुक्त करने के लिए नावों में सीएनजी किट लगाए गए है.लेकिन किसी तकनीकी गड़बड़ी में इसकी सर्विस न होने के कारण नाविक इसे बोट से निकाल रहे है.जिसे देखते हुए अब नमो घाट पर सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन बनाया जाएगा.नमो घाट के फेज-2 का काम पूरा होने के बाद वहीं इसे तैयार किया जाएगा.

तीन घाटों पर बनेगा सीएनजी बोट सर्विस सेंटर

इस सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन पर नाविक अपने सीएनजी बोट की सर्विसिंग करा सकेंगे.इसके लिए बकायदा वहां रेट लिस्ट भी लगाया जाएगा.ताकि नाविकों से किसी तरह लजे एक्स्ट्रा चार्ज न लिया जा सकें.वाराणसी के नमो घाट के अलावा दो अन्य घाट पर भी सीएनजी नावों के लिए यह सर्विस स्टेशन बनाया जाएगा.

Next