नमो घाट पर बनेगा देश का पहला सीएनजी बोट सर्विस स्टेशन, नाविकों को मिलेगी सहूलियत

2 / 2

2.

नाविक कर रहे अच्छी कमाई

वाराणसी में गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर गेल इंडिया की मदद से नावों में सीएनजी किट लगाए जा रहे है.अब तक 590 से अधिक नावों को सीएनजी में बदला जा चुका है.नावों में सीएनजी किट लगने के बाद न सिर्फ गंगा में प्रदूषण कम हो रहा है बल्कि इससे नाविकों को भी फायदा है.डीजल की अपेक्षा सीएनजी की कीमत कम होने के कारण नाविक इससे अच्छी खासी बचत भी कर पा रहे है.

Previous