पर्यटन पथ 2021 काशी का हुआ आगाज

1.

वाराणसी : काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन पत्र काशी 2021 का आगाज किया गया इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंत्री पर्यटन नीलकंठ तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अतिथियों का सम्मान व स्वागत पर्यटन अधिकारी वाराणसी कृतिमान श्रीवास्तव ने किया आज पर्यटन पथ काशी का उदघाटन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के द्वारा किया गया

2.

इस अवसर पर विभिन्न राज्यो से लगभग 200 से ज्यादा पर्यटनों ने हिस्सा लिया । वाराणासी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।पूरे विश्व मे काशी का पर्यटन के रूप में अपना अलग ही पहचान है जिसको और अधिक बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के द्वारा करवाया जा रहा है । इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बताया कि वाराणसी पहला ऐसा सहर होगा झा CNG के द्वारा नावों का संचालन किया जाएगा यही नही CNG स्टेशन भी बनेगा जो अलग ही पहचान बनाएगा काशी का।

 संवाददाता तौफीक खान