नौका संचालन पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध...

1.

वाराणसी। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 66.68 मीटर दर्ज किया गया। जल आयोग के अनुसार बीते 24 घंटे में लगभग 2 मीटर जलस्तर बढ़ा है। इसके पहले रोजाना लगभग 1 मीटर की बढ़ोतरी जलस्तर में दर्ज की जा रही थी। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बारिश की वजह से अभी जलस्तर और बढ़ेगा। गौरतलब है कि वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है और खतरे का निशान 71.262 मीटर है। वहीं, वाराणसी में गंगा के बाढ़ का उच्चतम बिंदु 73.901 मीटर है।

2.

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोमवार से गंगा में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस की ओर से नाविकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वह जलस्तर सामान्य होने तक नावों का संचालन न करें। नौकायन पर प्रतिबंध की निरंतर निगरानी की जिम्मेदारी जल पुलिस को दी गई है। एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई है। जो स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बराबर निगरानी कर रही है, साथ ही लोगों को घाट के किनारें स्नान करने की अपील कर रही है। इसके साथ ही लंका, भेलूपुर, दशाश्वमेध, चौक, कोतवाली, आदमपुर और रोहनिया थाने की पुलिस को इस संबंध में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

3.