कालिका ढाबे पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे VDO की पीट-पीट कर निर्मम हत्या

1.

गाजीपुर : गाजीपुर के अतरौली रोड स्थित कालिका ढाबे में अपना जन्मदिन मनाने गये एक ग्राम विकास अधिकारी की मामूली विवाद के बाद ढाबा संचालको ने मारपीट कर हत्या कर दी।जौनपुर जनपद में चन्दवक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात 32 वर्षीय विजय प्रताप गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोराबाजार के रहने वाले थे।कल वो अपने जन्मदिन पर घर आये थे। विजय अपने भाइयों और कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने कालिका ढाबा पहुंचे जहां किसी बात को लेकर उनका ढाबा के मालिक और मैनेजर से विवाद हो गया।इसके बाद ढाबा के मालिक,मैनेजर और वहां के कर्मचारियों ने विजय प्रताप और उनके साथियों पर हमला कर दिया

2.

एसपी ओमप्रकाश सिंह ने खुद इस बात को स्वीकार किया की मौके से टूटी बोतलें और रॉड बरामद हुईं हैं। आशंका है कि इन्हीं बोतलों से इन लोगों पर हमला किया गया होगा।वहीं मौके पर पहुची फोरेंसिक टीम को भी मौके से एक लकड़ी का लट्ठ मिला है जिसपर खून के धब्बे लगे हुए हैं और ढाबे के बाहर भी जगह-जगह खून के निशान पाये गये हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ग्राम विकास अधिकारी और उनके साथियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी है।घायल होने के बाद विजय प्रताप और गंभीर से रूप से घायल उनके दोस्त सोमनाथ को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां विजय प्रताप की मौत हो गयी जबकि सोमनाथ का इलाज चल रहा है।मामले में घरवालों की नामजद तहरीर पर कालिका ढाबा के मालिक, मैनेजर और दो अन्य कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।बताते चलें ढाबे में सीसीटीवी भी लगा हुआ है पर उसकी डीवीआर गायब है।

वहीं इस मामले पर मृतक विजय के चाचा मंगला सिंह यादव नें बताया कि विजय एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाने घर आया था और उसके साथ ऐसी घटना घटित हो गई पूरा परिवार इस बात से दुखी है और उम्मीद कर रहा है कि इस मामले में न्याय होगा।

संवाददाता डॉ विकास शर्मा