देह व्यापार के मामले में संचालिका समेत पांच को मिली जमानत

देह व्यापार के मामले में संचालिका समेत पांच को मिली जमानत

वाराणसी। अनैतिक देह व्यापार करने के मामले में संचालिका समेत पांच आरोपितों को जमानत मिल गयी। अपर जिला जज (द्वादश) अनिल कुमार यादव की अदालत ने आरोपित सीमा, मनीष जायसवाल, अन्नू, शशि दूबे व शमीमा को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में आरोपिता सीमा देवी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार भेलूपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा को 6 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबीरनगर, दुर्गाकुंड क्षेत्र में स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन हो रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने महिला व पुरुष पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त मकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां पर बाहर के कमरे में कुछ वृद्ध महिलाएं बैठी थी, जबकि अंदर के कमरे में कुछ लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से पकड़े गए पांच महिलाओं व दो पुरुषों को पकड़कर थाने ले आयी। वहीं तलाशी में उनके पास से 6 मोबाइल, 11705 रुपये नगद व अन्य सामान बरामद किया। थाने पर पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने वहां सेक्स रैकेट चलने की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से वो लोग इस धंधे में शामिल हुए है। जिससे परिवार का जीविकोपार्जन कर सकें। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।