फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने का पुलिस कमिश्नर ने दिया निर्देश
वाराणसी। धोखाधड़ी के मामले में फंसे नीलगिरि कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, उनकी पत्नी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और करीबियों द्वारा किए गए फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) में शामिल एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज, सिगरा और जैतपुरा संग बैठक की। सीपी ने निर्देश दिया कि अब तक कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में दर्ज 38 मुकदमों में अलग-अलग विन्दुओं पर काम कर शेष पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही सीपी ने निर्देश दिया कि जिन पांच मुकदमों में पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य न होने की बात कहकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी है, उनकी पुनः विवेचना की जाए। जांचों में कमी मिलने पर पूर्व विवेचको पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दो दिन पूर्व एक साथ 22 मुकदमें दर्ज होने के बाद पुलिस कमिश्नर की भृकुटि टेढ़ी हुई और सीएमडी विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव की गिरफ्तारी हुई। इस समय तीनों जिला जेल में निरुद्ध है। पुलिस को अभी भी पांच की तलाश है।