प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया मिर्जापुर के द्वारा दिया गया ज्ञापन

1.

मिर्जापुर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष लक्षमण उमर द्वारा कार्यकर्ताओ के संघ मिर्जापुर सांसद के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग किया कि दिन प्रतिदिन डीजल गैस पेट्रोल के बढ़ते दाम तथा अन्नदाताओं की ज्वलंत मूल समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में

आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय जी लॉकडाउन से उपजी‌ परिस्थितियां में समाज का कमोबेश हर तक का निराशा का सामना कर रहा है आप भी श्रीमान जी अवगत हैं कि अन्नदाता पिछले 100 दिन से अधिक दिनों से प्रदेश की

2.

सीमाओं पर सत्याग्रह पर बैठा है और उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है स्थानीय प्रशासन और थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है गरीब व मध्यवर्ग के लिए सस्ते सुलभ व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है दवाइयों के दाम बढ रहे हैं पिछले 1 साल की अवधि में अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमत न सिर्फ यथावत रही है बल्कि लगातार पेट्रोल डीजल घरेलू गैस कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे कठिन दौर में बढ़ोतरी अमानवीय व अलोकतांत्रिक है डीजल की वृद्धि कहां सीधा असर आम जनमानस और अन्नदाताओं पर पड़ता है क्योंकि इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और हर जरूरत की चीज मांगी हो जाती है इसी क्रम में आम और खास आदमी की रसोई गैस की जरूरत एलपीजी व दूसरे घरेलू सामानों के दाम में भी आतंकित करने वाली वृद्धि हो रही है

मिर्जापुर जनपद को पूर्वांचल हो जोड़ने वाले गंगा पुल जर्जर हो चुका है मां विंध्यवासिनी धाम देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं श्रद्धालुओं के लिए शास्त्री पुल नए पुल का निर्माण होना जनहित में अति आवश्यक इस विषय पर माननीय सांसद महोदया से सादर अनुरोध है कि जनहित के मुद्दे को माननीय प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में लाने का कष्ट करें 

लक्ष्मण ऊमर जिलाध्यक्ष प्रसपा मीरजापुर श्यामलाल भोला यादव रवि प्रकाश चंद्रभान यादव नरेश राजवीर सुशांत नीरज वर्मा शिवम गुप्ता अनिल सिंह अकरम दिलीप राज कमल सिंह शंभू यादव गोपालगढ़ आदि लोगों ने ज्ञापन सौंपा। 

मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट