बीएचयू आईआईटी में आर्ई ट्रिपल ई एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटींग हुई सम्पन्न
वाराणसी : आई ईईई उत्तर प्रदेश अनुभाग की पहली कार्यकारी समिति की बैठक आईआईटी बीएचयू वाराणसी में आयोजित हुई । इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी का पावर इलेक्ट्रॉनिक्स अनुभाग पहली बार संस्थान में इस बैठक की मेजबानी की। बैठक कई अर्थों में बहुत महत्वपूर्ण है जैसे कि यह पिछले 28 वर्षों में आयोजित पहली बार आयोजित किया जा रहा अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है और यह आगामी वर्षों के लिए उत्तर प्रदेश में प्रौद्योगिकी विकास के लिए दृष्टि और मिशन तय करने जा रहा है। इस बैठक में अनुभाग में आयोजित किए जाने वाले कुछ IEEE सम्मेलनों के तकनीकी और वित्तीय प्रायोजन को मंजूरी देने की उम्मीद की गई है। बैठक में तकनीकी छात्रों और पीएचडी स्काॅलर के लाभ के लिए कई अच्छी योजनाएं भी लागु की जायेगी । कई प्रसिद्ध प्रोफेसर और उद्योग के लोग हाइब्रिड मोड में बैठक में शामिल हुए।
आईईईई दुनिया का सबसे बड़ा पेशेवर संगठन है, जिसके दुनिया भर में 150 से अधिक देशों में फैले 450000 से अधिक सदस्य हैं। दुनिया भर में तकनीकी प्रगति और खोजों में से अधिकांश आईईईई और इसके सदस्यों के परिणाम हैं। यह एक पेशेवर संगठन है, जो विभिन्न वैज्ञानिक मानकों को तैयार करता है
संवाददाता गणेश कुमार