फूंका गया ओपी राजभर और ओबैसी का पुतला, राष्ट्रद्रोह की मांग...
वाराणसी। एआईएमआई प्रमुख और पूर्व मंत्री व सुभासपा प्रमुख ओपीराजभर के खिलाफ शुक्रवार को राजभर समाज का आक्रोश दिखा। बहराइच में महाराजा सुहेलदेव राजभर से लड़ने वाले क्रूर आक्रांता सैयद सालार मसूद गाज़ी के मज़ार पर जाने से आक्रोशित राजभर समाज ने सर्किट हॉउस के सामने शिवपुर विधानसभा के भाजपा लमही मंडल के अध्यक्ष प्रकाश राजभर के नेतृत्व में ओमप्रकाश राजभर और असद्दुदीन ओवैसी का पुतला फूंका।
पुतला दहन के सम्बन्ध में लमही मंडल भाजपा के अध्यक्ष प्रकाश राजभर ने बताया कि ओवैसी द्वारा चादर चढ़ाई जाने से राजभर समाज पूरी तरीके से आक्रोशित है और ओमप्रकाश राजभर अब हमारी बस्ती में यदि प्रवेश करते हैं तो उनको भी पत्थरों से मारकर भगा दिया जाएगा।
प्रकाश राजभर ने कहा कि हम मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। इस दौरान शेखर राजभर संतोष राजभर रामसिंह राजभर मिथुन राजभर फागू राजभर कुंवर राहुल राजभर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।