एनएसयूआई बीएचयू ने उठाई लाइब्रेरी भवन व 24×7 लाइब्रेरी उपलब्धता की मांग

एनएसयूआई बीएचयू ने उठाई लाइब्रेरी भवन व 24×7 लाइब्रेरी उपलब्धता की मांग

वाराणसी : सोमवार को एनएसयूआई बीएचयू इकाई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता को केन्द्रीय ग्रन्थालय, छात्र स्वास्थ्य केंद्र व छात्र-हित से जुड़े आवश्यक मुद्दों से अवगत कराते हुए पत्रक सौंपा।

पत्रक में न्यूनतम 2000 सीटों की नई लाइब्रेरी का निर्माण, 24×7 लाइब्रेरी उपलब्धता, छित्तूपुर गेट व हैदराबाद गेट को 24 घंटे खोलने, छात्र स्वास्थ्य केंद्र (स्टूडेंट्स हेल्थ सेंटर) की आपात सेवा बहाली जैसे विषय शामिल हैं।

छात्रों द्वारा कहा गया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सयाजी राव गायकवाड़ केन्द्रीय ग्रंथालय का निर्माण 1941 में कराया गया था और तब विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या 5000 से कम थी। वर्तमान परिदृश्य को देखे तो छात्रों की संख्या 35,000 के लगभग है, ऐसे में केन्द्रीय ग्रन्थालय की क्षमता काफ़ी कम है। अगर शिक्षण के दिनों में लाइब्रेरी का निरीक्षण किया जाए तो पाएंगे की हजारों छात्र ऐसे हैं जिन्हें सीट नहीं मिल पाती है या छात्रों के बीच सीट के लिए कहासुनी हो जाती है। और साथ ही वह विद्यार्थी जिन्हें हॉस्टल नहीं मिल पाता उनके लिए अपने समय के सदुपयोग व पाठन के लिए लाइब्रेरी ही एकमात्र स्थान है, ऐसे में लाइब्रेरी में भरपूर सीटें होनी चाहिए।

जिसपर एनएसयूआई ने यह मांग रखी है कि विश्वविद्यालय में न्यूनतम 2000 सीटों के नए ग्रन्थालय का निर्माण कराया जाए।