जिलाधिकारी ने महामहिम के संभावित दौरे के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए निर्देश
1. सुरक्षा व्यवस्था हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त : पुलिस अधीक्षक
कानपुर देहात / कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनप्रतिनिधियों एव नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति, म प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री का कानपुर देहात जनपद के परौख गांव में कार्यक्रम संभावित है, कार्यक्रम हेतु सभी नगर निकायों के अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम स्थल में नागरिकों के लाने हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, इसके लिए सभी अधिशासी अधिकारी गण संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, कोविड-19 के दृष्टिगत सभी लोग कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित कराएंगे, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की अवैध बस स्टैंड, अवैध टेंपो स्टैंड पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करें, एक जगह चिन्हित कर बस स्टैंड एवं टेंपो स्टैंडो को संचालित कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आवारा कुत्तों को चिन्हित कर उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाए तथा गली मोहल्ले को गंदा ना होने दें
2. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अब लाभार्थियों को 20 हजार तक का मिलेगा लोन : मुख्य विकास अधिकारी
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगणों से एक-एक गांव को गोद लेकर सभी विकास कार्य सुनिश्चित कराएं तथा स्ट्रीट वैन्डिंग जोन बनवाये, जलाभिषेक कार्यक्रम के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत लाभार्थी को अब 20000 रुपए तक का लोन दिया जाएगा, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था दुरस्त रहे, इसके लिए सभी अधिकारीगण अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वाहन करेंगे। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष पति राजू आदि चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता सागर भारती कानपुर देहात