उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ ने सौंपा ज्ञापन, कोचिंग खोलने की मांग
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ की जिला वाराणसी में जो संस्थाए हैं उनको खोलने के लिए कोचिंग संघ के सदस्य ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। संस्था के डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्षो से हमारी संस्थाएं बंद चल रही है अब हमारे सामने रोजी- रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, अगर हम आगे कुछ नहीं कमाएंगे तो हमें और हमारे परिवारों को भूखे पेट सोना पड़ेगा। जिससे विकट परिस्थिति में हमारा परिवार आ जाएगा।
उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ ने कहा कि निर्धारित शॉप, मॉल, बस, ट्रेन, मेडिकल स्टोर, ओपीडी जैसी आवश्यकता चीजों को खोल दी गई है ऐसे में शिक्षण संस्था क्यों नहीं खोला जा रहा है? ऐसा है तो क्या इनसे कोरोना नहीं फैल रहा है, यह सब खोली जा चुकी है तो क्या हमारी कोचिंग भी खोली जानी चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को टारगेट की तैयारियां समय से पहले करा सकें।
डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान अगर खोला जाता है तो हम कोविड-19 का पूरा ख्याल रखकर विद्यार्थी को पठन-पाठन कराएंगे, जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार 1 जुलाई से स्कूल विद्यालय और महाविद्यालय वह यूनिवर्सिटी खोल दी है तो क्यों नहीं कोचिंग संस्था खुलना चाहिए? जिस तरह से स्कूलों में पढ़ाई होगी कोविड -19 के नियमों के पालन के तहत उसी तरह हम भी कोचिंग में विद्यार्थियों को पठन-पाठन कराएंगे। सरकार से मांग करते हैं कि हमारे कोचिंग संघ का भी पूर्ण ख्याल रखें।
गणेश कुमार की रिपोर्ट