सहतवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

सहतवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

बलिया / बलिया जिले के रेवती ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत सहतवार NH सहतवार बलिया मार्ग पर आज दिनांक 26.01.2022 को SI राजीव कुमार मै हमराह का0 अक्षय शुक्ला का0 रत्नेश कुमार के थाना से रवाना होकर कस्बा क्षेत्र के बद्रीनाथ चौराहे पर मौजूद था की जिरिए मुखबिर की खास सूचना मिली की कस्बा सहतवार का गुडु राजभर जोकि चोरी का आदि है चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुछ ही देर में बघाव से कस्बा सहतवार की ओर आने वाला है यदि समय से प्रयास किया जाय तो गिरफ्तारी व बरामदगी हो सकती है सूचना पर विश्वास कर मय उ0नि0 मय हमराह यान मय मुखबिर के बघाव रोड पर स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल के पास से कुछ ही देर में मोटरसाइकिल चलाते हुए बघाव की ओर से आते हुए दिखाई दिया उप्त व्यक्ति के नजदीक आने पर कर्मचारी गणों की मदद से रोक लिया गया वह व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भागना चाहा कि मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अपना नाम जितेंद्र राजभर उर्फ गुडु पुत्र जियूत राजभर निवासी कस्बा थाना सहतवार जिला बलिया बताया जिसकी नियमानुसार जमा तलाशी ली गई तो एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ और एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर पीतल जिसके पेडे पर 8 MM KF अंकित पाया गया तमंचा चालू हालत मे है। तमंचा कारतूस को मौके पर ही एक पारदर्शी डिब्बे में रखकर मौके पर सिल कर सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया मोटरसाइकिल HERO जिसका नंबर प्लेट पर BR31AA 7461 अंकित होना पाया गया चेचिस नंबर MBLHA10CGGHL73587 इं0नं0 HA10ERGHL74534 का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका पढ़ाई से पूछताछ करने पर बताया की साहब मैने कई गाड़ी बेच चुके है गाड़ी बिहार से चोरी किया था तथा अब इसको भी बेचने के लिए बिहार ही ले जा रहा था E चालान APP पर सर्च करने पर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट तथा चेचिस नंबर का मिलान नही हो पा रहा है कड़ाई से पूछताछ करने के बाद जितेंद्र राजभर उर्फ गुडु ने बताया कि साहब मैने सहतवार कस्बा से व आसपास से कई साइकिल चुराकर बिहार लेजाकर बेच चुका हूं अभी भी दो साइकिल चुराकर घर में रखा गया है उसके घर में दो साइकिल को बरामद कर निरक्षण किया गया तो साइकिल A1 कंपनी रंग लाल था जिसके फ्रेम का नंबर MD5575 अंकित पाया गया अभियुक्त का यह कार्यधारा 3/25 A.ACT के तहत धारा 41/411 भादवि का अपराध है कारण गिरफ्तारी बताते हुए 9:50am हिरासत पुलिस माल को कब्जा पुलिस में धारा उपरोक्त लिया गया 

न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया