लंका पुलिस ने सात चोरों को दबोचा, दस बाइक बरामद...
वाराणसी। लंका पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए दस बाइक और सात चोर पकड़े है। यह बीएचयू अस्पताल और आसपास के इलाके से बाइक को उड़ाते रहे है। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय और चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय ने हाईप्रोफाइल चोरों के गैंग का खुलासा किया है। इसका खुलासा पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी के साथ सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से पत्रकारवार्ता में दी।
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बीएचयू अस्पताल से लगातार हो रही बाइक चोरी रोकने के लिए टीमें लगाई गई थी। मुखबीर की सूचना पर मुरारी चौक से गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है। पूछताछ में इनका सरगना दुर्गावती कैमूर निवासी पंकज कुमार पासवान ने बताया कि यहां से इसकी गैंग ने सैकड़ो बाइक चुराई है। पुलिस ने पंकज के साथ अकोढ़ी, मोहनिया कैमूर निवासी रमजान अन्सारी, नवनेर डिहरा, ओबरा जिला औरंगाबाद निवासी अमन सिंह, सेमरा सोनहन जिला कैमुर निवासी जितेश कुमार, अकोढ़ी, मोहनिया जिला कैमुर निवासी दीपक कुमार, उसरी मोहनिया जिला कैमुर निवासी संदीप चौरसिया, बेतरी भभुआ जिला कैमुर निवासी दीपक चौरसिया को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पांडेय, बीएचयू चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय, चौकी इंचार्ज रमना अजय प्रताप सिंह , चौकी प्रभारी नगवां श्रीप्रकाश सिंह , चौकी प्रभारी संकटमोचन गौरव उपाध्याय, चौकी प्रभारी चितईपुर अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार भारती, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, हेड कांस्टेबल
सत्येन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुमित सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार बिन्द,
कांस्टेबल मनीष कुमार गौड़, कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार साह, कांस्टेबल प्रिन्स कुमार गौतम, कांस्टेबल प्रेम कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल रोहित कुमार मौर्य, कांस्टेबल दीनबन्धु खरवार और कांस्टेबल गुलाब प्रसाद शामिल रहे।
रिपोर्ट विशाल कुमार