शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले आरोपी को बंगाल से पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
वाराणसी / वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई लोगों के साथ शाइन सिटी कंपनी के सदस्यों को पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ किया जा रही है।
इसी क्रम में बनारस पुलिस ने एक सदस्य आर्यन भार्गव उर्फ कमsiलेश पुत्र कड़े दीन निवासी ग्राम हरिद्वारी पोस्ट बरेली जनपद जौनपुर, शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अमिताभ श्रीवास्तव की टीम में काम करता था। एजेंट कोड ARYAN007 था। प्रत्येक प्लाट की खरीदारी में 2% कमीशन मिलता था अब तक 50 से भी अधिक प्लाट बिकवा चुका था।
करोड़ों के घोटाले का आरोपी आर्यन भार्गव को बंगाल से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि आर्यन कोलकाता के निकट हावड़ा में छुपकर रह रहा था एक रिश्तेदार के घर कोलकाता से 100 किलो मीटर नवद्वीप धाम से ट्रेन से लौटते वक़्त पुलिस के शिकंजे में फंसा गया ।
पूरे फिल्मी अंदाज में नाटकीय ढंग से चलती ट्रेन में आर्यन को हिरासत में लिया गया।
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि GRP बंगाल में दाखिल कर सड़क मार्ग से टीम आर्यन को वाराणसी ला रही है। वाराणसी आते ही आर्यन को न्यायलय में पेश किया जाएगा
इस पूरे धरपकड़ में वाराणसी कमिशनरेट के तेज़ तर्रार युवा क्राइम ब्रांच एवं सिगरा पुलिस की टीम को मिली कामयाबी से खुश होकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पूरी ठीम को 50 हज़ार रुपये इनाम स्वीकृत किया ।
इस धड़पकड़ में शामिल टीम
टीम -
1-SI प्रकाश सिंह P.S. सिगरा
2-SI राजकुमार पांडे क्राइम ब्रांच
3-HC सुरेंद्र मौर्य क्राइम ब्रांच
4- HC विनय सिंह क्राइम ब्रांच
5-HC रामबाबू क्राइम ब्रांच
6-CT अमित शुक्ला क्राइम ब्रांच