भूमाफिया द्वारा किया जाता है स्थानीय लोगों को परेशान...

भूमाफिया द्वारा किया जाता है स्थानीय लोगों को परेशान...

यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

     वाराणसी /थाना सिगरा की छीत्तूपुर में रहनेेे वाली वाली सुशीला देवी ने भू माफिया राजकुमार के खिलाफ आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि यह लोग शराब के कारोबारी हैं जो मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों के ऊपर कमेंट करते हैं और भद्दी भद्दी गालियां देते हैं राजकुमार और उनके सहयोगी के द्वारा लगातार यह कार्य किया जा रहा है जिससे हम स्थानीय लोग काफी आहत हैं पहचाने न्याय की गुहार लगाते हुए थाना सिगरा और मुख्यमंत्री के पोर्टल के तहत अपना आवेदन दिया है उन्होंने कहा कि भूमाफिया किस्म के लोग स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिए है ।