मायके जा रही विवाहिता के गले से बाइक सवार बदमाशों ने नोची चैन...

मायके जा रही विवाहिता के गले से बाइक सवार बदमाशों ने नोची चैन...

वाराणसी। एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे के समीप रेस्टोरेंट से नाश्ता करने के बाद अपने कार में बैठने जा रही दीनदयाल नगर निवासी सुमिता भट्टाचार्या का चेन छीनकर भाग निकले। घटना के वक्त  महिला का हाथ गले पर होने से लॉकेट बच गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी समेत क्राइम टीम और आसपास के दरोगा दौड़े। 

 दीनदयाल नगर की रहने वाली सुमिता भट्टाचार्या सोमवार को कमच्छा स्थित मायके जाने के लिए कार से निकली थी। इस दौरान वह मिष्ठान लेने के बाद बगल के रेस्टोरेंट में नाश्ता की। सुमिता मायके के लिए जैसे ही वापस कार में आकर बैठती तब तक रेसर्स बाइकर्स भेलूपुर की तरफ से तेजी से आये और गले से चेन नोचते हुए लंका की ओर भाग निकले। सुमिता जब तक कुछ समझती बदमाश भाग खड़े हुए। घटना के बाद सुमिता हदप्रद थी। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है, शीघ्र की बदमाशों की गिरफ्तारी हो जाएगी।