शाइन सिटी की जांच करेगा ईओडब्ल्यू...

शाइन सिटी की जांच करेगा ईओडब्ल्यू...

वाराणसी। लाखों रुपये हड़पने वाली कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच अब ईओडब्ल्यू ने शुरू की है। कैंट थाने में दर्ज 38 मुकदमे, विवेचनाओं की सारी रिपोर्ट ईओडब्ल्यू को सौंप दिए गए हैं। इस नई जांच इकाई से निवेशकों में भी न्याय की उम्मीद जगी है।

कैंट इंस्पेक्टर ने इस संदर्भ में बताया कि बीते दो साल में शाइन सिटी के खिलाफ सिर्फ कैंट थाने में ही 38 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं। इसके साथ ही कंपनी पर वाराणसी समेत गाजीपुर, मऊ, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, आजमगढ़ व अन्य जनपदों के सैकड़ों निवेशकों से करीब 80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। अन्य जनपदों में भी करीब 150 से अधिक मामले शाइन सिटी के खिलाफ दर्ज हैं। दो साल में दर्ज मामलों की जांच प्रगति ठीक न होने और निवेशकों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से वाराणसी के सभी मामलों की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश हुआ था।

बताते चलें कि शाइन सिटी के सीएमडी प्रयागराज के करैली निवासी राशिद और उसके भाई आसिफ नसीम और बड़े प्रतिनिधि इस समय दुबई में हैं। वहां से कई बार वीडियो यहां तक आ चुके हैं। ईओडब्ल्यू की ओर से इनके प्रत्यर्पण का प्रयास भी होगा।