बहरियाबाद थाने के मुंशी लाइन हाजिर
1.
गाजीपुर : योगी सरकार सूबे की पुलिस को आवाम हितैसी बनाने में जुटी पड़ी है वही लगातार पुलिस उत्पीड़न की खबरें प्रकाश में आ रहीं है।दावा है कि दो पक्षों की लड़ाई छुड़ाने गए विनीत नाम के व्यक्ति को पुलिस ने बड़ी बर्बरता से पीटा है।मामला गाजीपुर जिले के सादात ब्लॉक के बहरियाबाद थाने का है
2.
बताया जा रहा है कि ,बीते शुक्रवार की देर शाम फौलादपुर के रहने वाले विनीत सिंह बाजार आये थे।बहरियाबाद चौराहे के समीप में दो लोग शराब की दुकान के पास झगड़ रहे थे। तभी बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे विनीत सिंह से नशे की हालत में उलझ गए। उनमें से एक लड़के विनीत सिंह सेझगड़ने लगे ।आरोप है की, थानाध्यक्ष रामनिवास मारपीट देख कर वहां रुके और विनीत को पकड़ कर थाने गए। जहाँ उनको गालियां दी गयी और थर्ड डिग्री का टॉर्चर भी दिया गया।इस टॉर्चर में एसओ के साथ मुंशी श्रवण और थाने में मौजूद दो पुलिसवाले भी शामिल रहे। पुलिस की पिटाई से विनीत के शरीर पर जगह जगह जख्म आया है। पुलिस ने विनीत को शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया।इस बीच उनके पर्स में रखे 1800 रुपये और गले मे पहनी सोने की चेन को भी पुलिस कर्मियों ने निकाल लिया।जिसे उन्हें वापस नही किया गया। जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में बहरियाबाद थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।दूसरी तरफ इस मामले की शिकायत विनीत ने सीएम पोर्टल पर भी किया है।
3.
इस मामले की जांच सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी को सौंपी गई है
जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तान ओम प्रकाश सिंह ने बहरियाबाद थाने के मुंशी को इस मामले में दोषी पाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने यह भी बताया कि इस मामले में जांच करायी जा रही है । जांच में अगर अन्य लोग भी दोषी पाय जाते है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
डॉ विकाश शर्मा