नाव हादसा : NDRF और गोताखोरों ने निकाले दो शव, अन्य की तलाश जारी…
नाव हादसा : NDRF और गोताखोरों ने निकाले दो शव, अन्य की तलाश जारी…
वाराणसी। रविवार को सेल्फी लेने के चक्कर में हुए गंगा के बीच में हुए नाव हादसे में लापता लोगों की तलाश सोमवार को जारी रही। पुलिस ने पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश जारी रखी। सोमवार को गंगा से दो शव को निकाला गया जबकि अन्य की तलाश जारी है। जलासेन घाट के पास गायत्री विहार कालोनी निवासी विशाल सिंह (24) का शव बरामद हुआ। अभिषेक मौर्या व शहनवाज की तलाश जारी है। मौके पर पहुंचे परिजन पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस के समझाने – बुझाने के बाद शव का पंचनामा कराया । वही कुछ देर बाद गोताखोरों ने बजरडीहा निवासी शाहिद जुनैद (18) का शव भी गंगा से निकाला।
बताते चले कि वाराणसी में गंगा में क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव रविवार शाम भदैनी घाट के सामने पानी भरने से डूब गई थी। नाव में सवार युवक और युवतियों को डूबते देख आसपास मौजूद लोग पहुंचे और नौ को बाहर निकाल लिया था। नाविक भी सुरक्षित निकल आया। जिसमे कुछ युवक लापता थे। भेलूपुर थाने की पुलिस ने भदैनी निवासी नाविक मनोज कुमार साहनी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, पिशाचमोचन की सौम्या, भोजूबीर का विशाल सोनकर, सुंदरपुर क्षेत्र की एक अन्य छात्रा और लक्ष्मणपुर के अभिषेक मौर्या व विशाल सिंह रामनगर की ओर गंगा की रेती में घूमने गए थे। गंगा पार से भदैनी की ओर आने के लिए पांचों नाव में सवार हुए। इस बीच छह अन्य युवक भी नाव में सवार हो गए।