आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में किया गया पीस कमेटी की मीटिंग...
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
बबुरी चन्दौली । आगामी श्रावण मास के त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह ने थाना परिसर में शुक्रवार की शाम पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी ।
इस मीटिंग में बबुरी कस्बे के समस्त गणमान्य लोग शामिल रहे।मीटिंग में श्रावण माह के त्यौहार को लेकर होने वाली जन समस्याओं पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया ।
इस दौरान बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार के दौरान कोविड 19 के गाइड लाइन का विशेष ध्यान देना होगा। सरकार द्वारा जारी करना गाइडलाइन नियमों के तहत की आगामी त्यौहार को हमें मनाना होगा ताकि करोना के प्रकोप से सभी को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान मंदिरों में भीड़ ना लगे। संभव हो तो घर के ही मंदिरों में पूजा पाठ करें। इस दौरान बसंत लाल गुप्ता, महेंद्र प्रताप , रवि पाठक, गगन सिंह, शेट्टी जायसवाल, अश्फाक ,सरताज, रिजवान अहमद , कायमुदिन, मुमताज इत्यादि लोग मौजूद रहे ।मीटिंग ले रहे थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी त्यौहार को कोविड गाइड लाइन के अनुसार मनाए इस दौरान थाना प्रभारी बबुरी के अलावा हेड कांस्टेबल मनोज सिंह हेड कांस्टेबल अजित यादव कॉन्स्टेबल गौरव कॉन्स्टेबल रोहित कॉन्स्टेबल रागिनी आदि लोग रहे ।