रविदास जयंती की तैयारियों का जायजा लेने सिरगोवर्धन पहुंचे CP...
वाराणसी। संत रविदास जयंती इस बार 16 फरवरी को मनाई जाएगी, इसको लेकर सिरगोवर्धन में तैयारियां अंतिम चरण में है। गुरु रज पाने को सेवादार पहुंच चुके है, दूसरी ओर पूरा क्षेत्र टेंट सिटी में तब्दील हो चुका है। जयंती पर होने वाली भीड़ को देखते हुए शुक्रवार दोपहर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सिरगोबर्धन पहुंचे। इस दौरान वह मंदिर परिसर एंव अस्थाई आवासीय क्षेत्र, प्रवचन पण्डाल, भोजनालय कक्ष, मार्ग व बिजली व्यवस्था, अस्थाई अग्निशमन चौकियों व पुलिस हेल्प डेस्क आदि का जायजा लिया। मंदिर के ट्रस्टी के. एल. सोरोये ने पुलिस कमिश्नर को जयंती में होने वाली भीड़ और कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही जयंती के मुख्य कार्यक्रम की जानकारी दी। मंदिर आने वाले वीआइपी या नेता दर्शन के बाद मंदिर के गेस्ट हाउस में बैठेंगे और उसके बाद लंगर और संत्संग पंडाल जाएंगे।
जयंती में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शनिवार से सिरगोवर्धन में संत रविदास विद्यालय के पास 2 अस्थायी पुलिस चौकी खुल जाएगी। कमिश्नर ने सुरक्षा के मद्देनजर सादे वर्दी और मेला परिसर में करीब चार से पांच सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। उन्होंने 1 पुलिस हेल्प डेस्क भी बनाने के निर्देश दिए है, जहाँ लाउडहेलर से लगातार कोविड़ गाइडलाइंस के पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने निरीक्षण के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह को निर्देशित किया कि भोजनालय कक्ष, अस्थाई आवासीय क्षेत्र व प्रवचन पण्डाल में अग्निशमन उपकरण सामग्री स्थापित करें तथा कार्यक्रम स्थल के पास 1 अस्थाई अग्निशमन चौकी स्थापित करें। सीपी ने सुगम यातायात के लिए रुट डायवर्जन व पार्किग व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी को निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, सभी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त(अभिसूचना) सुरेश प्रसाद त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे।