हाई स्कूल परीक्षा में मंगलपुर की साक्षी प्रतिभा सिंह ने जनपद में किया टाप, माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय

1.

कानपुर देहात / कानपुर देहात दरअसल आपको बता दें कि कल यूपी बोर्ड इलाहाबाद के नतीजे घोषित हुए हैं जिसको लेकर छात्र और छात्राओं में कल सुबह से इंतजार था वही करीब 2:00 बजे नतीजे घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं ने परिणाम देखा और बेहतर प्रदर्शन किया

2.

 और अलग-अलग रौंक पाई जिसके दृष्टिगत डेरापुर तहसील क्षेत्र के कस्बा मंगलपुर स्थित आर्यभट्ट विद्या मंदिर की छात्रा साक्षी प्रतिभा सिंह ने जनपद में टॉप रैंक हासिल की जिसको लेकर माता-पिता व शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला और छात्रा का फूल माला पहना कर और मिठाई खिलाते हुए भव्यता पूर्वक स्वागत किया इस दौरान छात्रा ने इस तरीके के प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों और माता-पिता और को श्रेय दिया

कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट