टप्पेबाजी का शिकार व्यक्ति को लंका थाने ने किया निराश
वाराणसी: टप्पेबाजी का शिकार कर्माजीतपुर करौंदी निवासी रामनाथ सोनकर ने लंका पुलिस से निराश होकर एसएसपी से गुहार लगाई है। एसएसपी से पीड़ित ने कहा है कि लंका पुलिस को हमारे मामले में गम्भीरता से जांच करने का निर्देश दे।
मामला बीते वर्ष 18 दिसम्बर का है, जब रामनाथ सोनकर अपने आवास से कुछ सामान लेने सुंदरपुर गये। सुबह करीब नौ बजे जब वह अपने स्कूटी से वापस घर को आने लगे तो पल्सर सवार दो व्यक्तियों ने सुंदरपुर चौकी के समीप खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताते हुए स्कूटी रोक लिए।
पीड़ित रामनाथ के मुताबिक एक व्यक्ति ने स्कूटी से चाभी निकालकर डिग्गी खोल तालाशी ली। उसके बाद हाथ मे पहने आभूषण को डिग्गी में रखने की सलाह दी। पीड़ित ने अपने दो सोने की अंगूठी, दो हीरे की अंगूठी, गले में पहने चेन के साथ ही हाथ का कड़ा उतारकर चुनरी में लपेटा और डिग्गी में डाल दिया। पल्सर सवार दोनों ने कहा कि रास्ते में मत खोलना घर जाकर ही आभूषण निकालना।
पीड़ित जब घर पहुंचकर डिग्गी खोला तो उसके होश फाख्ता हो गए। डिग्गी में लोहे की कड़ा और एक गिट्टी मिली। पीड़ित भागे-भागे सुंदरपुर चौकी पहुंचा, जहा उसकी तहरीर पर आईपीसी की धारा 419, 420 और 379 में मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है ताकि स्थानीय पुलिस तत्परता दिखाए।