चाइनीज मंझे ने ली एक और जान...

चाइनीज मंझे ने ली एक और जान...

वाराणसी। प्रतिबंधित चाइनीज मंझा एक बार फिर कातिल साबित हुआ। लाख प्रतिबंध के बाबजूद न जाने कैसे इसका खरीद फरोख्त व्यापारी धड़ल्ले से कर रहे है। शनिवार की देर शाम चौकाघाट फ्लाईओवर पर चाइनीज मंझा एक बार फिर एक जिंदगी ले लिया। जख्मी हालत में बाइक सवार को शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहा गला ज्यादा कट जाने और रक्तरसाव के कारण दर्दनाक मौत हो गई।

चेतगंज पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार के पास से मिले पहचान पत्र से उनकी पहचान हुई। मृतक आकाश शुक्ला शुकुलपुरा औराई भदोही के रहने वाले हैं। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आकाश एक दवा की कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। काम के सिलसिले में वह बाइक से चौकाघाट की तरफ जा रहा थे।

फ्लाईओवर पर कहीं से चाइनीज मांझा आकर उनके के गले में फंस गया। हादसे के वक्त आकाश ने हेलमेट लगाया हुआ था। मंझे की जद में आकर उनका गला रेता गया। राहगीरों की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। ज्यादा खून बह जाने के नाते उनकी मौत हो गई।