बदमाशों का वाराणसी पुलिस को चुनौती,आंख खुलते ही पत्रकार और पुत्र पर किया जानलेवा हमला
1. पुलिस को बदमाश लगातार दे रहे हैं खुलेआम चुनौती
वाराणसी : जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पूरन पट्टी गांव में शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़आहट से हड़कंप मच गया ताजा मामला प्रकाश में आया है आज सुबह लगभग 6:30 बजे जब हिंदुस्तान अखबार चौबेपुर के संवाददाता सुरेंद्र पांडे व उनके पुत्र पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बकौल पत्रकार सुरेंद्र पांडे ने बताया कि मैं अपने दरवाजे पर बैठकर
2. पड़ोसी युवक ने मारी गोली हालत गंभीर
मोबाइल में भजन सुन रहा था इसी दौरान इनका पड़ोसी असलहा लेकर ताबड़तोड़ इनके पुत्र के ऊपर फायर करना शुरू कर दिया।पुत्र को कमर के नीचे छह गोली लगी है और जब यह दौड़े बचाव करने के लिए तो बदमाश ने इनके ऊपर भी गोली चला दी जो इनके जांघ पर गोली लगी है।गोली से एक गाय भी घायल हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया पुलिस को मौके से .32 बोर पिस्टल का खोखा बरामद हुआ है मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों से पूछताछ की सीओ ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं
रिपोर्ट तौफीक खान