द कश्मीर फाइल चलचित्र फिल्म को पूरे राज्य में कर मुक्त किया जाए,हिंदू जनजागृति समिति के लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा
वाराणसी / हिंदू जनजागृति समिति के लोगों के द्वारा एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया हिंदू जनजागृति समिति के राजन केसरी ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स चलचित्र फिल्म को पूरे राज्य में तर मुक्त किया जाए वर्ष 1990 में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों का चरित्र चित्रण दिखाने वाला कश्मीर फाइल नामक चलचित्र फिल्म हाल ही में प्रदर्शित हुआ है द कश्मीर फाइल्स के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों की वास्तविकता प्रथम विश्व के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है अतः इस चलचित्र फिल्म को उत्तर प्रदेश राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा कर कश्मीरी हिंदुओं के प्रति सरकार की संवेदना प्रकट कर ऐसी मांग के लिए हिंदू जनजागृति समिति द्वारा वाराणसी के एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया गया यह चलचित्र हरियाणा गुजरात मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार द्वारा पर मुक्त किया गया है उत्तर प्रदेश राज्य में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरा आग्रह है कि इस चलचित्र को पर मुक्त करेंगे ऐसा सभी का विश्वास है
हिंदू जनजागृति समिति ने विगत 15 वर्षों में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के विषय में आतंकवाद का भीषण सत्य नामक एक प्रदर्शनी 500 से अधिक संस्थानों पर प्रदर्शित की है साथ ही एक भारत अभियान चलो कश्मीर की ओर नामक अभियान के अंतर्गत अनेक राज्यों में जनसभा आयोजित कर 10 लाख से अधिक हिंदुओं को जागृत किया है कश्मीरी हिंदुओं को न्याय प्राप्त होने तक हिंदू जनजागृति समिति वैधानिक मार्ग से प्रयास करती रहेगी