पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी...

पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी...

वाराणसी। देश में आसमान छूती महंगाई को लेकर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे। देश में पेट्रोल डीजल निर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार हो बढ़ोतरी से महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार भारी भरकम टैक्स लगाने में पेट्रोल ₹100 के पार डीजल ₹100 के कगार पर है। सरसों का तेल ₹200 प्रति लीटर मिल रहा है, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी आम जनता की कमर टूट चुकी है। रेलवे विभाग अपने किराया बढ़ाने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही छूट समाप्त कर दी है। दवा सब्जी इत्यादि में भी अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2021 में महंगाई दर अब तक के सर्वोच्च स्तर 12.94 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई भी जबरदस्त उछाल आया है। ईंधन और बिजली के दाम भी 37.61 बढ़ गई है, उत्तर प्रदेश में पिछले 9 वर्षों में किसानी ग्रामीण तथा शहरी बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरें में 84 पीस दी से 530 दिन तक वृद्धि की गई है। उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए हैं, मुनाफाखोरी, कमीशनखोरी और कालाबाजारी करने वाले देश में सक्रिय हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों लोगों की कमाई शून्य है और महंगाई शिखर पर है। ऐसे में आम जनता के लिए इन सब के पार पाना एक बड़ी चुनौती बन गई है। अगर महंगाई नहीं कम हुई तो पीस पार्टी आंदोलन करेगी और सरकार को कड़ा जवाब देगी 

  गणेश कुमार की रिपोर्ट