नशा कारोबारियों पर आफत बनकर बरस रहे हैं थानाध्यक्ष अतुल...

नशा कारोबारियों पर आफत बनकर बरस रहे हैं थानाध्यक्ष अतुल...

 

 

चन्दौली-बबुरी। थानाध्यक्ष  बबुरी अतुल कुमार मादक पदार्थ के सिलसिले में कड़ा रुख अपनाए जा रहे हैं।अतुल कुमार के नेतृत्व में आए दिन मादक पदार्थ का करोबार करने वालो की धरपकड़ जारी है थानाध्यक्ष अतुल कुमार के त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में गांजा व स्मैक माफियाओं में मची हलचल।

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा एक ही नारा अपनाया जाता है आम जनमानस के लिए एक ही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा, इस नारे को पुलिस प्रशासन कहीं तक सच साबित हो रहा है थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा चेकिंग या सूचना के दौरान लगातार,स्मैक गांजा आदि पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।