फिल्म कसम मिट्टी की व लघु फिल्मों पर निर्माण शीघ्र.. रविशंकर

फिल्म कसम मिट्टी की व लघु फिल्मों पर निर्माण शीघ्र.. रविशंकर

वाराणसी : अनेकों ऑडियो वीडियो कैसेट रिलीज कर चुके शिवांजलि पिक्चर्स के बैनर तले बन रहे फिल्मों में मिलेगा बनारसी कलाकारों को मौका

 मां गंगा की स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म जल ही जीवन है बनाने वाले व पिछले 35 वर्षों से अनेकों ऑडियो वीडियो कैसेट रिलीज कर चुके गायक कलाकार व फिल्म निर्माता श्री रविशंकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित हिंदी फिल्म कसम मिट्टी की व ईश्वर भक्ति से अभिभूत लघु फिल्मों आस्था व दो तीर्थयात्री पर जल्द ही फिल्म निर्माण प्रारंभ करेंगे इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत रोचक प्रेम कथा पर आधारित फिल्म बटुआ प्यार का पर भी काम किया जाएगा 

यह जानकारी श्री रविशंकर ने आज सुंदरपुर स्थित अपने आवास पर दोपहर पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में दी उन्होंने बताया कि पिछले 35 वर्षों से शिवांजलि पिक्चर्स के बैनर तले इनके द्वारा गाए हुए दर्जनों ऑडियो वीडियो कैसेट विनस कंपनी द्वारा रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें मेरा दिल तेरे नाम, बाली उमरिया, श्रद्धा सुमन, बनारस क पान हौ, गीतांजलि,व निहारिका प्रमुख है जिसमें स्वयं के भी लिखे गीत हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है बैंक में अधिकारी रह चुके रविशंकर ने बताया कि नब्बे के दशक में सुप्रसिद्ध गीतकार श्याम अनुरागी के भजन व महेंद्र सिंह नीलम के हिंदी व भोजपुरी गीतों को भी वे अपना स्वर दे चुके हैं बचपन से ही संगीत व फिल्मों की ओर रूचि होने के कारण स्कूल व कालेज के दिनों से ही छोटे-मोटे प्रोग्राम, स्टेज शो व आर्केस्ट्रा करने लगे थे उन्होंने बताया कि सामाजिक मुद्दों पर आने वाली फिल्म कसम मिट्टी की व ईश्वर भक्ति पर अभिभूत आस्था व दो तीर्थयात्री तथा रोचक प्रेम कथा पर आधारित फिल्म बटुआ प्यार का में बनारस के कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा  

सभी फिल्मे शिवांजलि पिक्चर्स के बैनर तले बनेंगे उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि फिल्म निर्माण क्षेत्र में कार्य करने के लिए विशेष रूप से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में उन्होंने इससे जुड़े लोगों व प्रदेश सरकार से इसमें सहयोग व संरक्षण देने का अनुरोध किया जिससे इस पर तेजी से काम किया जा सके और लोगों को रोजगार भी मिल सके