शिक्षा एवं खेलकूद से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास...
बलिया / सहतवार / स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित रजनी पैलेस के प्रांगण में शुक्रवार को राज अकैडमी प्ले ग्रुप स्कूलका उद्घाटन बताओ मुख्य अतिथि नगर नागौर अध्यक्ष सरिता सिंह ने फीता काटकरकिया कहा कि नगर में प्ले ग्रुप स्कूल खो जाने से नगर सहित समीपवर्ती गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के समन्वय सेसरवाजियनविकास होगा कहां के नगर में राज एकेडमी के डायरेक्टर सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद देते हैं कि आप लोगों के शिक्षित अध्यापकों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया है अंत में उन्होंने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया विशिष्ट अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हीरालाल बैरवा ने कहा कि बेहतर प्राथमिक शिक्षा से ही बच्चों में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है इसमें प्ले ग्रुप स्कूल का अहम योगदान होता है इस मौके पर योग गुरु नीलेश उपाध्याय सभासद दिलीप गुप्ता राजकुमार गुप्ता आशीष गुप्ता दीपक सिंह राज कुमार वर्मा अमर बहादुर सिंह अवनीश सिंह अमरेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे सभी का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने व्यक्त किया राजकुमार सिंह ने किया अतिथियों का स्वागत डॉक्टर गिरी ने किया
रिपोर्ट राम जी दुबे