सेना का वर्दी पहने तथाकथित किसान नेता सरकारी कार्य में बाधा डालने पर हुआ गिरफ्तार...

सेना का वर्दी पहने तथाकथित किसान नेता सरकारी कार्य में बाधा डालने पर हुआ गिरफ्तार...

     तौफीक खान

बबुरी-- बबुरी थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल नगर अनिरुद्ध सिंह नायब तहसीलदार सुनील सिंह व थानाध्यक्ष बबुरी की उपस्थिति में समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं के निस्तारण की कार्रवाई प्रचलित ही थी कि मणि देव चतुर्वेदी पुत्र ब्रह्मदेव चतुर्वेदी निवासी धरहरा थाना सकलडीहा जो आर्मी की वर्दी पहने अपने आपको किसान यूनियन का नेता बता कर अपने साथी ओमवीर सिंह सन ऑफ गुद्दार सिंह जनपद गाजियाबाद एवं अन्य व्यक्तियों के साथ थाना पर समाधान दिवस की कार्रवाई में नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर थानाध्यक्ष बबुरी राजस्व पुलिस अधिकारी कर्मचारी के ऊपर किसान नेता होने आर्मी वर्दी का धौस जमाते हुए गाली गुप्ता देने व अभद्रता करने लगा एवं मेज पर रखे प्रार्थना पत्रों व रजिस्टरों को फेंकने लगा जब तहसीलदार द्वारा मना किया गया तो उक्त व्यक्ति आमदार फौजदारी हो गया जिस के संबंध में बबुरी थाना पर धारा 186 353 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बबुरी ने बताया कि मणि देव चतुर्वेदी उपरोक्त अपने साथियों के साथ आए दिन लोगों से काम करवाने के नाम पर पैसा लेकर अपने आप को किसान नेता बताकर व वर्दी का धौस दिखाकर जनपद चंदौली के सरकारी दफ्तरों में जाया करता है और कार्य सरकारी में बाधा पहुंचा करता है पिछले संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सकलडीहा पर भी युक्त व्यक्ति व उसके साथी द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार के अलावा उपनिरीक्षक अवधेश सिंह उपनिरीक्षक सत्य नारायण शुक्ला उपनिरीक्षक विजय बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह कांस्टेबल निरंजन प्रसाद गौरव यादव कृष्ण कुमार व राहुल खरवार थे।