बारिश से गढ्ढे में तब्दील हुई मैथा तहसील को जाने वाली मुख्य सड़क, जिम्मेदार बेखबर

बारिश से गढ्ढे में तब्दील हुई मैथा तहसील को जाने वाली मुख्य सड़क, जिम्मेदार बेखबर

द न्यूज एक्सप्रेस/सागर भारतीय/कानपुर देहात 

कानपुर देहात l कानपुर देहात के अकबरपुर रूरा मार्ग से सटे तिगाई मैथा तहसील की बदहाल सड़क की कहानी किसी से छुपी हुई नहीं है. मैथा तहसील को जाने वाली छतिग्रस्त सड़क की हालात ऐसी हैं की हर वक्त सड़क पर चलने वाले लोगों के सिर पर दुर्घटनाएं मंडरा रही है. जर्जर पड़ी सड़क कब किसे अपना निवाला बनाले यह कोई नहीं जानता ऐसे में कई गांव जैसे पुत्तीपुरवा,नटपुरवा रोशनमऊ, मड़ौली आदि गांवो के साथ, साथ मैथा तहसील को जाने वाली सड़क पहले ही कोई खास अच्छी हालत में नहीं थी , कि उस पर इस सीजन में हुई बरसात ने और कोढ़ में खाज का काम कर दिया. जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों के अलावा सभी ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर सड़के पूरी तरह से उधड़ चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। हालात इतने बदतर हैं कि वाहन चलाते वक्त जरा सा सड़क से अगर आपका ध्यान चूक गया तो आप गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. जबकि देखा जाए तो जिला मुख्यालय को जाने वालीअच्छी सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है ऐसे में उन सभी सड़कों जिनमें सिर्फ और सिर्फ गढ्ढे ही गढ्ढे हैं उनपर चलकर सफर करना तो मानो अपने जीवन से खिलवाड़ करने जैसा होगा ।

लगभग आस पास 10 गांवो के हजारों ग्रामीण रोज इस सड़क से अपना आवागमन करते हैं सैकड़ों की तादाद में वाहन रोज इन सड़कों से होकर गुजरते हैं. पूरी तरह से टूट चुकी सड़कों से गुजरते वाहन चालक आए दिन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. चौपहिया व दोपहिया वाहन ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी लगातार चोटिल हो रहे हैं. वाहनों के चलते सड़क से पहियों के नीचे आकर उछलने वाली गिट्टी रहागीरों को चोटिल कर रही है. अगर प्रशासन ने समय रहते इन सड़कों की मरम्मत न करवाई तो आगे चलकर यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगी।