मझवॉ विधायक शुचिस्मिता ने नवनियुक्त शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र...
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
मिर्जापुर / 69000 नवनियुक्त शिक्षकों के तीसरे चरण के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम जनपद मिर्जापुर के जीआईसी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ जिसमें 119 शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मा0 मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद भावी शिक्षकों के चेहरे पर खुसी साफ साफ देखा गया।