महाकुंभ पर सांसद रावण के बयान का हिन्दूवादी नेता ने किया विरोध

महाकुंभ पर सांसद रावण के बयान का हिन्दूवादी नेता ने किया विरोध

वाराणसी।  महाकुंभ में जाने वालों के ​खिलाफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' के बयान पर विश्व हिन्द सेना और अ​खिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अरुण पाठक ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुवादी नेता ने कड़ी आप​त्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को गंगा और महाकुंभ जैसे आयोजनों से दूरी बना लेनी चाहिए। 

एक्स पर अरुण पाठक ने पोस्ट किया कि अभी पहली बार किसी तरह सांसद बन गए तो इतना नहीं बोलना चाहिए कि मटिया पलेट हो जाए। एक कहावत है कनक कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय...। अभी रावण का नशा भाग से भी ज्यादा है।

उन्होंने सवाल किया कि बाबा साहेब आंबेडकर ने क्या सभी समर्थकों को यह अ​धिकार दे दिया था कि सनातनियों के ​खिलाफ कुछ भी बोल दें। सर्व समाज का सपना क्या इसी तरह साकार होगा? सनातन को मिटाने का सपना देखने वालों से जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे लोग सत्ता की कुर्सी पाते ही सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करते हैं।